अंथेरा था जिंदगी मे
रोषणी अब तुम आई
अनजान था मैं
प्यार की परिभाषा तुमने सिखलाई
सुबह और श्याम
जेसे रोज होती हैं
वेसे ही मेरी जिंदगी
तुम्हारे सिवा अधुरीसी है
खोया खोया रहता हूँ
तेरी यादो मैं
सोता हु तो जागता हूँ
तेरे खाव्बो मैं
अब तो तुम
सांस हो मेरी
तुम ही नही
तो जिंदगी...
अधुरीसी है मेरी
रोषणी तुम हमेशा साथ रहना मेरे
नही तो ये अंथेरा खा जायेगा मुझे
हर जन्म साथ रहना मेरे
कसम है मेरी तुझे
✍________सागर लाहोळकार
८९७५१३९६०४
अकोला
No comments:
Post a Comment